Nabanna Abhiyan

Nabanna – सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर आज बैठक

कोलकाता

Nabanna – सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर आज नबान्न में एक आपात बैठक होगी। बैठक को लेकर स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आदेश दिया था।

Nabanna

मुख्य सचिव मनोज पंत ने उनके आदेश पर यह बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के सुरक्षा उपायों पर चर्चा की जाएगी, साथ ही निजी अस्पतालों की सुरक्षा को और मजबूत करने पर भी चर्चा होगी।

मुख्य सचिव मनोज पंत शनिवार दोपहर 12 बजे से यह उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। एसएसकेएम और उलुबेरिया मेडिकल कॉलेज की घटनाओं को लेकर राज्य के प्रशासनिक हलकों में काफी चिंता है।

ऐसे माहौल में, यह बैठक निस्संदेह महत्वपूर्ण है। सभी सरकारी अस्पतालों के प्राचार्यों और अधीक्षकों को शनिवार को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है।

इसके साथ ही, सभी जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षक भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

वहीं, खबर है कि कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को भी इस बैठक में मौजूद रहने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप एनआरएस के एक अस्थायी कर्मचारी पर लगा है।

स्वास्थ्य विभाग ने इस घटना पर एसएसकेएम अधिकारियों से रिपोर्ट माँगी है। वहीं, पिछले मंगलवार को उलुबेरिया मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगा है।

Share from here