Bhangar – भानगढ़ में फिर अशांति का माहौल हो गया। शनिवार देर रात शानपुकुर इलाके के चंडीहाट इलाके में विस्फोट से सनसनी फैल गई।
Bhangar
आरोप है कि आईएसएफ बूथ अध्यक्ष ईशा मोल्ला के घर पर दो बम फेंके गए। इस घटना में घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आइएसएफ ने घटना के लिए तृणमूल पर आरोप लगाया है। आरोप है कि इलाके में वर्चस्व के लिए घटना को अंजाम दिया गया है।
घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच कर रही है। इलाके के सिसिटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।
