Gaighata Fire – गायघाटा में रुई के गोदाम में लगी आग

बंगाल

Gaighata Fire – उत्तर 24 परगना जिले के गायघाटा थाना अंतर्गत देगाछिया घोषपाड़ा इलाके में रुई के गोदाम में भीषण आग लग गई।

Gaighata Fire

घटना की खबर मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

गोदाम में बड़ी मात्रा में रुई रखे होने के कारण आग तेजी से फैल गई। गोदाम के पास ही मालिक का घर भी था।

घटना के समय घर के अंदर मालिक की पत्नी सो रही थीं। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।

स्थानीयों ने बताया कि रात के समय अचानक आग की लपटें उठती देखकर वे मौके पर पहुँचे और बचाव कार्य में मदद की।

दमकल विभाग का प्राथमिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है। नुकसान का पूरा आकलन अभी नहीं हो सका है।

Share from here