Chhath Puja – सनलाइट, कोलकाता। छठ पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार को जोडासांको यंग बॉयज़ क्लब द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्रतधारियों तथा श्रद्धालुओं के लिए छठ पूजा सेवा शिविर लगाया जायेगा।
Chhath Puja
यह सेवा शिविर पोस्ता क्षेत्र अंतर्गत जगन्नाथ घाट रोड स्थित नबिसपट्टी में लगाया जायेगा। सेवा शिविर की जानकारी देते हुए मुख्य आयोजक रोशन लाल हलवाई ने बताया कि शाम तीन बजे शिविर का शुभारम्भ होगा।
इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच अर्घ्य देने के लिए दूध वितरित किया जायेगा। इसके आलावा चाय, बिस्कुट, पेय जल तथा बच्चों के बीच चॉकलेट भी वितरित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि शिविर को सफल बनाने में क्लब के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं कार्यकर्ता सक्रिय है और इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
