IAS Transfer – आज चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस शाम को होनी है। माना जा रहा है कि इस कांफ्रेंस में पश्चिम बंगाल सहित कई राज्य में एसआईआर की तारीखों की घोषणा होगी।
IAS Transfer
इस बिच नबान्न ने 64 आईएएस अधिकरियों की बदली की गई है। इसमें 10 जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल है।
इन 10 जिलों में उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार, मुर्शिदाबाद, पुरुलिया, दार्जिलिंग,मालदा, बीरभूम, झाड़ग्राम और मिदनापुर शामिल है।
कई एडीएम और एसडीओ का भी तबादला किया गया है। माना जा रहा है कि यह तबादला चुनावों को ध्यान में रखकर किया गया है। वहीँ प्रशासन का कहना है कि यह रूटीन बदली है।
