Typhoon Kalmaegi – कालमेगी तूफान की वजह से फिलीपींस (Philippines) में हाहाकार मच गया है।
Typhoon Kalmaegi
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अबतक 66 लोगों की मौत हो गई है। इस तूफान ने लैंडफॉल के बाद से ही फिलीपींस में तबाही मचाना शुरू कर दिया था।
बताया जा रहा है कि इस चक्रवातीय तूफान के कारण सबसे ज़्यादा प्रभावित प्रांत फिलीपींस का सेबू हुआ है।
सरकार और सेना की टीम तूफान से प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान चला रही है। नोसेना के हेलीकॉप्टर की मदद भी ली जा रही है।
