Kolkata – दिल्ली धमाके के बाद ईडन गार्डन्स की बढ़ाई गई सुरक्षा, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट…

कोलकाता

Kolkata – दिल्ली में बीती शाम हुए एक बड़े धमाके से राजधानी दहल गई थी। अब तक इस घटना में 12 लोगों के मारे जाने की खबर है। कई घायल हुए हैं।

Kolkata

इस धमाके के बाद कोलकाता में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। लालबाजार की ओर से शहर के सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है।

ऐसे में कोलकाता में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से ईडन गार्डन्स में शुरू हो रहा है।

भारतीय टीम पहले ही कोलकाता पहुँच चुकी है। दक्षिण अफ्रीकी की टीम आज शाम शहर में पहुंच रही है।

खबर है कि भारतीय टीम की सुरक्षा भी बढ़ाई जा रही है। पता चला है कि ईडन में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा होगा।

स्टेडियम परिसर के बाहर, स्टेडियम के प्रवेश द्वार से लेकर गैलरी और दर्शकों की सीटों पर कड़ी सुरक्षा रहेगी।

प्रत्येक दर्शक को दो बार मेटल स्कैन से गुजरना होगा। बताया गया है कि स्टैंड में सादे कपड़ों में पुलिस तैनात रहेगी।

ईडन में मैच होने पर पहले से ही पर्याप्त सुरक्षा है। ऐसे में किसी भी संदिग्ध वस्तु को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

दर्शकों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी। मेट्रो से सटे इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इतना ही नहीं, सूत्रों का कहना है कि लालबाजार ने भी नाका चेकिंग और गश्त पर जोर देने की बात कही है।

Share from here