sunlight news

कोलकाता नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य सलाहकार चिकित्सक को होम क्वॉरेंटाइन

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य सलाहकार चिकित्सक को होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दिया है। बताया गया है कि उन्होंने हाल ही में एक रोगी का इलाज किया था जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद ही एहतियातन कदम उठाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें होम क्वॉरेंटाइन होने का निर्देश दिया है।

चार अप्रैल को लक्षणों के साथ उनके चेंबर में इलाज के लिए आया था

बताया गया है कि गत चार अप्रैल को कोलकाता के बउबाजार में रहने वाला एक व्यक्ति सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षणों के साथ उनके चेंबर में इलाज के लिए आया था। हालांकि उन्होंने एक मीटर से अधिक दूरी पर बैठाकर ही रोगी की जांच की थी। उसकी मेडिकल हिस्ट्री भी देखी थी। संदेह होने पर उसके खून के नमूने को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेज दिया गया था। खबर है कि वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसीलिए नगर निगम के स्वास्थ्य सलाहकार को होम क्वारेंटाइन किया गया है।

उस रोगी को देखने के बाद वह नगर निगम में आए थे। इसलिए निगम कर्मियों के बीच भी थोड़ी बहुत दहशत है।

बताया गया है कि इस चिकित्सक को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर निगम में डेंगू से बचाव के लिए जरूरी सलाह देने हेतु मुख्य सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया था। कोरोना को लेकर भी वह बचाव के लिए आवश्यक सलाह नगर निगम को देते थे। अधिकारियों के साथ उनकी कई बार बैठकें हुई है। क्योंकि दो दिन पहले ही उन्होंने रोगी को देखा है और इस बीच बहुत अधिक लोगों से मिले जुले नहीं हैं इसलिए विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

बावजूद इसके 4 अप्रैल के बाद वह जिनसे मिले हैं उन्हें सावधान रहने को कहा गया है।

विभाग के अधिकारियों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि उक्त चिकित्सक फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ हैं। केवल एहतियात के तौर पर उन्हें क्वारेंटाइन किया गया है। इधर जिस रोगी के शरीर में संक्रमण की पुष्टि हुई है उसके परिवार को राजारहाट क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है।

Share from here