कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बताया है कि राज्य में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है और कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 69 है। सरकारी तौर पर यह आंकड़ा सोमवार तक तीन पर था।
सचिवालय नवान्न में प्रेस कॉन्फ्रेंस
सचिवालय नवान्न में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए हैं। सीएम ने कहा कि ऑडिट रिपोर्ट के बाद बोल रही हूं, राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5 है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 69 है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य भर में फूल के बाजारों को खोलने का निर्देश दे दिया है। उन्होंने कहा कि फूल की खेती करने वालों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने बीड़ी बनाने वाले लोगों को भी अपना कारोबार जारी रखने की छूट दे दी है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग बीड़ी बांधने के काम से जुड़े हुए हैं वे अपने घर पर ही यह काम कर सकते हैं। हालांकि जिन लोगों को बीड़ी बांधने के काम में रखा जाएगा उनमें कम से कम 2 मीटर की दूरी रखी जानी चाहिए।
सीएम ने कारोबार से जुड़े एजेंटों को निर्देश दिया कि वे घर जाकर बीड़ी ले आएं ताकि कामगारों को बाहर न निकलना पड़े। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत विनायक बनर्जी से बात की।
दरअसल कोविड-19 महामारी की वजह से उपजे आर्थिक संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने एक सलाहकार बोर्ड का गठन किया है जिसमें अभिजीत बनर्जी को रखा गया है। इसके साथ ही इसमें तीन और डॉक्टर भी हैं जो कोरोना संक्रमण से मुकाबले की सलाह देंगे। इन लोगों से भी उन्होंने बातचीत की है।
उल्लेखनीय है कि विपक्ष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या और पीड़ित लोगों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है।
