बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर संभाग मुख्यालय पर कोरोना वायरस से पीडि़तों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार बाद दोपहर आयी रिपोर्ट में अब कोरोना वायरस से 3 पॉजिटिव आए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को आयी रिपोर्ट में कुल 83 में तीन पॉजिटिव आए हैं जबकि 79 नेगेटिव रिपोर्ट आयी है।
कुल मिलाकर अब बीकानेर में 14 पॉजिटिव हो गए हैं जिसमें से एक महिला की मृत्यु हो गयी है जिसकी रिपोर्ट मृत्यु के बाद कोरोना पॉजिटिव आयी थी।
