नोएडा। उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर स्थित नोएडा सेक्टर 8 में कोरोना (कोविड 19) के 200 संदिग्ध मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस एवं दलबल के साथ अचानक मंगलवार की देर रात सेक्टर 8 की झुग्गियों में पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग के टीम को देखकर पूरे झुग्गी में कोरोना मरीज मिलने की बात फ़ैल गई। जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि कुछ समय पहले सेक्टर 8 के जे.जे कॉलोनी में कोविड 19 का संक्रमित मिला था। निगरानी टीम ने आज वहां पर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया था। जिसके बाद एहतियातन कोविड 19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लगभग 200 लोगो को कोरनटाइन करने के लिए टीम मौके पर गई थी।
सुहास एलवाई के अनुसार पहले उस संक्रमित व्यक्ति के परिजन को ही कोरनटाइन किया गया था। लेकिन वहां रहने वाले अन्य लोगों के जीवन रक्षा एवं सलामती के लिए अलग किया गया है।
उन्होंने मीडिया से आग्रह करते हुए कहा कि यह पैनिक करने की बात नहीं है। यह बस कोरोना जैसी बीमारी के रोकथाम के लिए किया जा रहा है।
