breaking news

Howrah – हावड़ा में तृणमूल पंचायत प्रधान को मारी गोली

बंगाल

Howrah – हावड़ा के सपुईपाड़ा बसुकाठी ग्राम में तृणमूल पंचायत प्रधान बाबू मंडल को गोली मारी गई है।

Howrah

उनके साथ मौजूद अनूपम राणा नामक एक सहयोगी भी गोली चलने की घटना में घायल हुए है। दोनों ही उत्तर हावड़ा के एक निजी अस्पताल में आशंकाजनक स्थिति में भर्ती हैं।

घटना गुरुवार रात लगभग 11 बजे निश्‍चिंदा थाना क्षेत्र के सपुईपाड़ा इलाके में हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अनूपम की बाइक पर सवार होकर बाबू मंडल अपने घर लौट रहे थे, तभी हमलावर ने उन पर गोली चला दी।

गोली बाबू मंडल की कमर और कंधे में लगती है। अनूपम जब रोकने का प्रयास करते हैं, तब हमलावर उन्हें भी गोली मारकर मौके से फरार हो जाते हैं।

घटना की खबर मिलते ही हावड़ा जिला (सदर) तृणमूल अध्यक्ष एवं विधायक गौतम चौधरी, विधायक कल्याण घोष, डोमजूर के युवा तृणमूल अध्यक्ष नूराज मोल्ला सहित कई नेता अस्पताल पहुंचते हैं।

Share from here