breaking news

SIR – बढ़ी डेडलाइन, 9 दिसंबर की जगह 16 दिसंबर को प्रकाशित होगा ड्राफ्ट रोल

बंगाल देश

SIR – भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सभी 12 राज्यों में एसआईआर की समयसीमा 7 दिन बढ़ा दी है। चुनाव आयोग ने स्पेशल समरी रिवीजन फेज-2 के शेड्यूल में बदलाव किया है

SIR Date extend

अब इनुमुरेशन की आखिरी तारीख 4 की जगह 11 दिसम्बर कर दी गई है। पहले इसकी तारीख 4 दिसम्बर थी।

9 दिसंबर को जारी होने ड्राफ्ट रोल अब 16 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा। दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि – 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक

जानकारी के मुताबिक दलों ने शिकायत की थी कि समय पर काम पूरा करना मुश्किल हो रहा है। इसी वजह से आयोग ने सभी 12 राज्यों में एसआईआर की समयसीमा 7 दिन बढ़ा दी है

Share from here