Saturday, January 31, 2026

ब्राजील की पीएम मोदी को चिट्ठी- हनुमान के संजीवनी लाने से की भारत की मदद की तुलना

देश
  • ब्राजील ने मुश्किल वक्त में भारत के द्वारा की जा रही मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। उन्होंने इसकी तुलना रामायण की उस घटना से की है, जहां हनुमान जी संजीवनी लाकर लक्ष्मण की जान बचाते हैं।

कोरोना वायरस का संकट दुनिया पर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच भारत की तरफ से अधिक प्रभावित देशों को हर संभव मदद दी जा रही है। ब्राजील ने भारत को इस मदद के लिए शुक्रिया कहा है। ब्राजील के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें इस मदद की तुलना हनुमान द्वारा लाई गई संजीवनी से की गई है।

ब्राजील ने सात अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना वायरस के मसले पर चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने भारत-ब्राजील की दोस्ती की बात की

ब्राजीली राष्ट्रपति ने कहा कि संकट के इस समय में जिस तरह भारत ने ब्राजील की मदद की है, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा रामायण में हनुमान जी ने राम के भाई लक्ष्मण की जान बचाने के लिए संजीवनी लाकर किया था। 

Share from here
error: Content is protected !!