सनलाइट। देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 5734 हो चुकी है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 166 तक पहुंच गया है। हालांकि 473 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। 5095 मरीज इलाजरत है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1135 लोगों में कोरोना संक्रमण है, जबकि 72 मरीजों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में 738 संक्रमित है 8 की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में कोरोना से 669 लोग संक्रमित हैं। इसमें से अबतक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है।
