breaking news

Yuba Bharati – युवा भारती मामले में 2 और गिरफ्तार

कोलकाता

Yuba Bharati – युवा भारती मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। दक्षिण बिधाननगर थाने की पुलिस ने दोनों को नागरबाजार से गिरफ्तार किया है।

Yuba Bharati

गिरफ्तार लोगों के नाम गौरव बसु और शुभ्रप्रतिम दे है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवा भारती स्पोर्ट्स ग्राउंड में हुई तोड़फोड़ का CCTV फुटेज देखने के बाद दोनों की पहचान हुई।

उसी जानकारी के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के कोलकाता दौरे को लेकर साल्ट लेक के युवा भारती स्पोर्ट्स ग्राउंड में स्थिति बिगड़ गई थी।

मेसी, सुआरेज़ और डी पाउला स्टेडियम पहुँचे थे। लेकिन वहां करीब 20 मिनट रुकने के बाद वे स्टेडियम से चले गए।

Share from here