ओडिशा ने कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 14 अप्रैल को खत्म हो रहे राष्ट्रीय लॉकडाउन से पहले ऐलान कर दिया है कि राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र से अनुरोध भी किया था कि 30 अप्रैल तक ट्रेन और हवाई सेवा चालू न की जाए। मुख्यमंत्री ने राज्य में शैक्षणिक संस्थान 17 जून तक बंद रहने की बात भी कही है।
