Christmas – कोलकाता में क्रिसमस और न्यू ईयर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

कोलकाता

Christmas – क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर कोलकाता शहर में सुरक्षा व्यवस्था और भी सख्त कर दी गई है।

Christmas

पूरे शहर में व्यापक पुलिस बंदोबस्त किया जा रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत करीब 2000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

पूरे कोलकाता शहर पर पुलिस की कड़ी नजर होगी, लेकिन पार्क स्ट्रीट इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा की गई है।

जानकारी के मुताबिक, 8 से 10 हायर रैंक के अधिकारी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। 20 से 25 एसीपी ड्यूटी पर रहेंगे।

पूरे शहर में 15 वॉच टावर लगाए जाएंगे, जिनमें से 5 वॉच टावर सिर्फ पार्क स्ट्रीट इलाके में होंगे। इसके अलावा QRT (क्विक रिस्पॉन्स टीम) की लगातार निगरानी रहेगी।

शहर भर में करीब 40 पुलिस असिस्टेंस बूथ बनाए जा रहे हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोलकाता पुलिस की विनर्स टीम को भी तैनात किया गया है।

सुरक्षा के लिए लगभग 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। पूरे ऑपरेशन पर लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय से सीधी निगरानी रखी जाएगी।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि शहरवासी और पर्यटक सुरक्षित माहौल में उत्सव मना सकें।

Share from here