कोलकाता। कोविड-19 महामारी संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए प्रशासन के निर्देश पर महानगर के बड़े बाजारों को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। बड़ाबाजार के मेहता बिल्डिंग, बागड़ी मार्केट और पोस्ता बाजार को सैनिटाइज किया गया है।
गुरुवार को पुलिसकर्मियों और कोलकाता नगर निगम टीम की मौजूदगी में सैनिटाइजेशन का काम किया गया। इसमें बागड़ी मार्केट में दवाओं का थोक कारोबार होता है जबकि बाकी दोनों बाजारों में हर तरह के सामान मिलते हैं।
लॉकडाउन के मद्देनजर बड़ाबाजार की सिर्फ वे ही दुकानें खोली गई हैं जिनमें खाने-पीने के सामान बेचे जा रहे हैं। अधिकतर दुकानें बंद हैं। गुरुवार दोपहर से इन्हें सैनिटाइज करने की शुरुआत की गई जो करीब तीन से चार घंटे के अंदर पूरी हुई है।
नगर निगम की ओर से बताया गया है कि दमकल की मदद से कोलकाता के सभी बड़े बाजारों में इसी तरह से सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा।
राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु ने एक दिन पहले ही घोषणा की है कि दमकल विभाग के कर्मियों की मदद से राज्यभर के सभी बाजारों को सैनिटाइज करने का काम होगा। रसायनों का छिड़काव कर जीवाणु मुक्त अभियान भी चलाया जाएगा।
