CM mamata Banerjee

CM Mamata Banerjee – अगर बंगाल में रहना चाहते हैं, तो अपना नाम यहां वोटर लिस्ट में लिखवाएं, बिहार से अपना नाम हटवाएं – बीएलए के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी

कोलकाता

CM Mamata Banerjee – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी इंदौर में BLA के साथ मीटिंग की और BJP पर हमला बोला।

CM Mamata Banerjee

उन्होंने कहा, ‘ये लोग 2 साल का काम 2 महीने में करना चाहते हैं। चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की कोशिश हो रही है।

उन्होंने दावा किया कि BJP के लोग मांग कर रहे हैं कि 1.5 करोड़ और नाम बाहर किए जाएं। BJP लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है।

सीएम ने कहा कि ऐप इतनी बार बदला गया है कि BLOs परेशान हैं। असल में, चुनाव आयोग वही करते हैं जो गृह मंत्री कहते हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग ने 22 से 24 बार निर्देश बदले हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘आप उन लोगों के नाम हटा रहे हैं जो शादी के बाद अपना सरनेम बदल रहे हैं।

किसीका नाम इसलिए हटाया जा रहा है क्योंकि वह अपने पिता के नाम में A की जगह E लिख रहा है। अगर बंगाली उच्चारण अलग है, अंग्रेजी स्पेलिंग अलग है, तो वे नाम काट रहे हैं।

सीएम ने कहा कि वे लोगों के वोटिंग अधिकार छीनना चाहते हैं। उन्हें कोई शर्म नहीं है। दलाली की भी एक हद होती है।

गृह मंत्री अमित शाह पर फिर ममता बनर्जी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, वह पूरी चीज़ को कंट्रोल कर रहे हैं।

सीएम ने कहा कि ऐसा नहीं लगता कि प्रधानमंत्री पूरी चीज़ को कंट्रोल कर रहे हैं। मुझे लगता है कि गृह मंत्री उन्हें कंट्रोल कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘BJP को बंगाल में पैर जमाने की इजाज़त नहीं दी जा सकती। जान लो, हमें अपनी जान देकर भी BJP को रोकना है।

सीएम ने कहा नोटबंदी से हुई थी, इस बार वोटबंदी हो रही है। बाबासाहेब अंबेडकर ने हमें जो वोट का अधिकार दिया है, उसे कोई नहीं छीन सकता।

सीएम ने कहा कि बंगाल में रह रहे बिहार के लोगों को बताया जा रहा है कि अगर आप बिहार में वोट नहीं देंगे, तो आपको प्रॉपर्टी का अधिकार नहीं दिया जाएगा।

सीएम ने कहा कि यह गलत है। भले ही आप वहां वोट न दें, यहां रहें, यहां काम करें, कोई आपके अधिकार नहीं छीन सकता।

इसके बाद सीएम ने कहा कि अगर आप बंगाल में रहना चाहते हैं, तो अपना नाम यहां वोटर लिस्ट में लिखवाएं, बिहार से अपना नाम हटवाएं।”

Share from here