PM Modi Lucknow Visit – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे।
PM Modi Lucknow Visit
इसके अलावा पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़े नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
65 एकड़ क्षेत्र में विकसित वसंतकुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के साथ डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की कांस्य प्रतिमा भी लगाई गई है।
इन कांस्य प्रतिमाओं की ऊंचाई 65 फीट है। पीएम मोदी इनका भी अनावरण करेंगे। 21 करोड़ रुपये से कांस्य प्रतिमाओं का निर्माण हुआ है।
