Eve Teasing – क्रिसमस की रात युवती से छेड़छाड़, जबरन किस करने का आरोप, एक गिरफ्तार

कोलकाता

Eve Teasing – क्रिसमस की रात एक युवती से जबरदस्ती का मामला सामने आया है। विरोध करने पर युवती पर हमला भी किया गया।

Eve Teasing

घटना है बघाजतिन की, जहां पेशे से सिक्युरिटी गार्ड ने एक युवती को बीच रास्ते मे किस करने की कोशिश की।

जब युवती ने उसे किस करने से रोका तो गार्ड ने उस पर हमला कर दिया, उसका गला घोंटने का प्रयास किया।

नशे में धुत गार्ड को यह सब करते कुछ लोगों ने देखा तो गार्ड भागने लगा। करीब एक किलोमीटर तक भागने के बाद उसे बाघाजतिन स्टेशन के पास पकड़ा गया।

सूचना मिलने पर सर्वे पार्क पुलिस ने कार्रवाई की। सत्यम हलदर नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार देर रात की है। शिकायत करने वाली युवती सर्वे पार्क के एक शॉपिंग मॉल में फूड कोर्ट की दुकान का कर्मचारी है।

क्रिसमस पर दुकान देर तक खुली थी। इसलिए उसे अपना काम खत्म करके निकलने में देर हो गई। रात करीब 11:30 बजे, वह घर जाने के लिए सत्यजीत रॉय मेट्रो स्टेशन के लिए सड़क पार कर रही थी।

तब आरोपी ने उसका पीछा किया। आरोप है कि उसने नशे की हालत में युवती को ज़बरदस्ती किस करने की कोशिश की।

दोनों में सड़क पर हाथापाई होने लगी। आरोप है कि गार्ड ने उसका गला घोंट दिया। आरोपी ने युवती को सड़क किनारे धक्का दिया।

युवती बचने के लिए चिल्लाने लगी। चीख-पुकार सुनकर इलाके के कुछ लोग वहां आ गए। तब वह भागने लगा।

Share from here