breaking news

पंजाब ने लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ायी

अन्य

चंडीगढ़। पंजाब ने राज्य में कर्फ्यू की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। ये अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही थी। आज , पंजाब मंत्री मंडल की बैठक में ऐसा निर्णय लिया गया। पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव के बी एस सिद्धू ने इसकी जानकारी दी। जबकि कल 11 अप्रैल को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी राज्यों के मुख्य मंत्रियों की वीडियो कांफ्रेसिंग होनी है। परन्तु इसी दौरान पंजाब में गेंहू की फसल को देखते हुए किसानों के लिए योजनाबद्ध ढंग से छूट दी जाएगी।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज राज्य के सभी मंत्रियों के साथ वीडियों के मार्फ़त बैठक की। बैठक का मुद्दा राज्य में लॉक -डाउन / कर्फ्यू बढ़ाने , गेंहू की फसल ,जिसकी खरीद 15 अप्रैल से सरकार द्वारा शुरू की जानी है और राज्य की वित्तीय स्थिति को लेकर था।

मंत्री मंडल बैठक से पूर्व मुख्य मंत्री का कहना था कि पंजाब सरकार लॉकडाऊन को बढ़ाने सम्बन्धी गंभीरता से विचार कर रही है क्योंकि पाबंदियाँ ख़त्म करने संबंधी अभी तक समय उपयुक्त नहीं लग रहा।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि लॉकडाऊन असीमत समय के लिए नहीं हो सकता, इसके लिए पंजाब सरकार राज्य में से पाबंदियों को इस तरीके से ख़त्म करने के उपबंधों संबंधी विचार कर रही है जिससे कोरोनावायरस के चलते भी राज्य में आम जैसा कामकाज चालू हो सके।

उन्होंने कहा कि उच्च -स्तरीय कमेटी जिसमें डॉक्टर, मैडीकल और अन्य क्षेत्रों के माहिर शामिल हैं, की तरफ से हालातों का जायज़ा लिया जा रहा है और इस कमेटी की तरफ से लॉकडाऊन को हटाने के तरीकों सम्बन्धी रिपोर्ट जल्द ही सौंपी जायेगी।

Share from here