कोलकाता – एक और महिला कोरोना पॉजिटिव

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता में एक और महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह भवानीपुर की रहने वाली है। उनका बेटा क्षेत्र में एक राष्ट्रीय बैंक का मैनेजर है। एमआर बांगुर अस्पताल में उस महिला को शिफ्ट कर दिया गया है।

उक्त महिला के मैनेजर बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों को सरकारी तौर पर क्वॉरेंटाइन किया गया है। इसके अलावा बैंक के अन्य कर्मचारियों को भी होम क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है। भवानीपुर के उस बैंक को भी बंद कर दिया गया है। उन बैंक कर्मियों की भी सूची बनाई गई है जो इस महिला के बेटे के संपर्क में आए थे। उन सभी को आइसोलेट किया जाएगा।

सीसीटीवी देखकर उन ग्राहकों की भी सूची बनाई जा रही है। जो बैंक में पिछले कुछ दिनों के दौरान आए हैं।

Share from here