‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘बाघा’ ​तन्मय के बिल्डिंग में मिला कोरोना पॉजिटिव, बिल्डिंग सील

अन्य

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अभिनेता बाघा उर्फ तन्मय वेकरिया अब सेल्फ क्वारंटाइन में हैं। तन्मय वेकारिया के बिल्डिंग के तीन लोगों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।

बिल्डिंग को स्वास्थ्य अधिकारियों ने सील कर दिया है। कांदिवली पश्चिम के क्षेत्र में राज आर्केड में रहने वाले अभिनेता ने बताया कि उनके बिल्डिंग को सील किए जाने की खबर सच है और बिल्डिंग को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया है।

उन्होंने बताया कि उनके सोसाइटी में हर कोई न केवल अपने लिए बल्कि उनके परिवारों के लिए भी डर के जी रहा है। कोरोनो वायरस के आगे प्रसार को रोकने के लिए बीएमसी आवश्यक कदम उठा रही है।

उन्होंने बताया कि दूध और सब्जियों जैसी चीजों को गेट पर उतार दिया जाता है और सुरक्षा गार्ड उन्हें लोगों तक पहुंचाने में मदद करते हैं। सोसाइटी के किसी भी लोग बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है और बाहर से किसी को अंदर आने दिया जा रहा है।

Share from here