sunlight news

कई मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री को दी लॉकडाउन अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाने की सलाह

देश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी के फैलाव को रोकने की रणनीति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री से इस चर्चा के दौरान ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की समयसीमा दो हफ्ते और बढ़ाने पर जोर दिया।

बैठक में प्रधानमंत्री सहित सभी मुख्यमंत्री सामाजिक दूरी बनाने के नियम का पालन करते और मास्क पहने हुए नजर आए। इस दौरान दिल्ली, महाराष्ट्र पंजाब सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री को देशभर में लॉकडाउन की समय सीमा की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल करने का अनुरोध किया। लॉकडाउन की मौजूदा अवधि 14 अप्रैल तक है।

Share from here