New Town Fire – आज सुबह न्यूटाउन में एक बहुतल ऑफिस बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया।
New Town Fire
दमकल कर्मियों ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 7 बजे न्यूटाउन के थाकदारी इलाके में मौजूद सिनर्जी बिल्डिंग में आग की खबर मिली।
आग तेज़ी से एक के बाद एक फ्लोर तक फैल गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। हालांकि अनुमान यह भी है कि आग बिल्डिंग के अंदर स्थित बेकरी में लगी हो।
बताया जा रहा है कि आग के वक्त एक व्यक्ति उस तल्ले पर फस गया। उसे घायल अवस्था मे निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया है।
