CM Mamata Banerjee – गुरुवार सुबह से ही IPAC के ऑफिस और संगठन के हेड प्रतीक जैन के घर पर ईडी की छापेमारी चल रही है।
CM Mamata Banerjee
इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी IPAC हेड प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट वाले घर पहुँच गईं। मुख्यमंत्री के पहुंचने से पांच मिनट पहले कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा भी वहां पहुंचे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ ही मिनटों में वहां से निकलीं और अमित शाह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया।
सीएम ने कहा कि उनके प्रार्थियों की सूची लेने के लिए ईडी को भेजा गया। सीएम प्रतीक जैन के घर से निकलते समय एक फोल्डर हाथ मे लेकर निकलीं।
उन्होंने मीडिया से कहा, “वे मेरी पार्टी के सारे डॉक्यूमेंट्स ज़ब्त कर रहे थे! मैं उन्हें लेकर आई हूँ। होम मिनिस्टर अमित शाह देश को कंट्रोल नहीं कर सकते!
वे मेरी पार्टी के डॉक्यूमेंट्स ज़ब्त कर रहे हैं। मैंने प्रतीक को फ़ोन किया। वो मेरी पार्टी के इंचार्ज हैं। वे मेरी हार्ड डिस्क, मेरा फ़ोन, सब कुछ ले जा रहे थे।
सीएम ममता बनर्जी वहां से निकलकर साल्ट लेक में स्थित IPAC ऑफिस जाएंगी। उल्लेखनीय है दिल्ली के एक मामले में आज ईडी की रेड चल रही है।
