BREAKING – I Pac के ठिकाने पर ED रेड का मामले ने चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल को गरम कर दिया है।
BREAKING
सीएम ममता बनर्जी प्रतीक जैन के घर के बाद सेक्टर V स्थित कार्यालय पहुँची हैं। DGP राजीव कुमार, मंत्री सुजीत बोस, विधाननगर मेयर कृष्णा चक्रवर्ती भी वहां मौजूद हैं।
इस दौरान एक व्यक्ति (पुलिस अधिकारी या कोई अन्य अबतक साफ नहीं) कई फाइलें लेकर ऊपर से उतरता हुआ दिखा और गाड़ी में फाइलें रखी।
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को घेर लिया है। पूरा परिसर पुलिस बल, केंद्रीय वाहिनी से भर गया है। सीएम अबतक वापस नहीं आईं हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रतीक जैन के घर से निकलते समय ममता बनर्जी ने कहा था कि अमित शाह ईडी के जरिए उनके उम्मीदवारों की सूची लेना चाहते हैं। सीएम फाइल और हार्डडिस्क लेकर बाहर निकलीं थीं।
