Fire – बड़ाबाजार में नेताजी सुभाष रोड में आग लगने की घटना घटी है। आग 48 नंबर एन एस रोड में लगी है।
Fire
बताया गया है कि यहां एक केमिकल की दुकान में आग लगी। मौके पर दमकल के 6 इंजन काम कर रहे हैं।
संकरा रास्ता होने के कारण दमकल को काम करने में दिक्कत आ रही है। आग के कारण पूरा इलाका धुएं से भर गया है।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि ऊपर कुछ लोग अटके हुए थे उन्हें भी दमकल कर्मियों ने नीचे सकुशल उतार लिया है। फिलहाल आग के कारणों का पता नही चल पाया है।
