breaking news

Vidyasagar Setu – रविवार को 8 घंटे बंद रहेगा सेकेंड हुगली ब्रिज

कोलकाता

Vidyasagar Setu – विद्यासागर ब्रिज रविवार 18 जनवरी को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक ब्रिज पूरी तरह से बंद रहेगा।

Vidyasagar Setu

कोलकाता पुलिस की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन में बताया गया कि सेकंड हुगली ब्रिज पर मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। उसके लिए ब्रिज बंद रहेगा।

इस दौरान ब्रिज पर कोई भी वाहन नहीं चलेगा। इस दौरान विद्यासागर ब्रिज की तरफ जाने वाली गाड़ियां दूसरे रास्ते से चलेंगी।

बताया गया है कि जिरत आइलैंड से AJC बोस रोड होते हुए आने वाली गाड़ियों को टर्फ व्यू होते हुए हेस्टिंग्स क्रॉसिंग की तरफ मोड़ दिया जाएगा। वे हावड़ा ब्रिज से जा सकेंगे।

इसके अलावा, गाड़ियां हेस्टिंग्स क्रॉसिंग पर दाएं मुड़कर KP रोड की तरफ भी जा सकती हैं। बताया गया है कि JN आइलैंड से KP रोड होकर आने वाली सभी गाड़ियों को 11 फर्लांग गेट से हेस्टिंग्स क्रॉसिंग की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

Share from here