Beldanga

Beldanga – बेलडांगा में फिर बवाल, नेशनल हाईवे जाम, कृष्णनगर से लालगोला जाने वाली सभी ट्रेनें बंद..

बंगाल

Beldanga – बेलडांगा में शनिवार सुबह से फिर से बवाल मचा हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित रेल लाइन भी अवरोध कर रखी है।

beldanga – Uproar Over Death of Migrant Worker

इस वजह से पूर्व रेलवे ने कृष्णनगर से लालगोला जाने वाली सभी ट्रेनें बंद कर दी गई हैं। कोलकाता से रेलवे पुलिस बेलडांगा भेजी जा रही है।

आज सुबह से ही बेलडांगा में बरुआ चौराहे पर प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा दिया। एक समूह बेलडांगा स्टेशन पर बैठ गया।

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। झारखंड में एक बंगाल की हत्या के बाद बिहार में राज्य के श्रमिक को परेशान करने के आरोप में शुरू हुआ यह प्रदर्शन उग्र रूप ले चूका है।

बरुआ पर नेशनल हाईवे 12 जाम कर दिया। MLA हुमायूं कबीर भी मौके पर गए पर वे भी प्रदर्शनकारियों को समझा नहीं सके। इस घटना को कवर करने गए पत्रकारों पर भी हमला हुआ है।

आखिरखार पुलिस और रेफ मौके पर पहुंच कर सब शांत करा रही है। स्थानियों को कहा गया है कि अब सब ठीक है और दुकानें खोली जा सकती है।

Share from here