सनलाइट, कोलकाता। कोलकाता पुष्करणा प्रीमियर लीग (PPL 2026) का दुसरा मुकाबला पुष्करणा पैराडाइस और तारा थंडर के बीच खेला गया।
PPL 2026
तारा थंडर्स ने 5 विकेट से मैच जीत लिया है। पुष्करणा पैराडाइस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवाकर 124 रन बनाएं।
पुष्करणा पैराडाइस की ओर से अनिरुद्ध पुरोहित ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। थंडर्स की ओर से दीपक पुरोहित और अमित हर्ष ने 3-3 विकेट लिए। अनुराग व्यास को एक सफलता मिली।
जवाब में तारा थंडर्स ने 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य को पा लिया। थंडर्स की और से शेखर जोशी ने नाबाद 73 रन बनाए।
पुष्करणा पैराडाइस की और से अनिरुद्ध पुरोहित, सचिन छंगानी और भवानी देरासरी ने एक – एक विकेट लिया। तारा थंडर्स के शेखर जोशी प्लेयर ऑफ़ द मैच बनें।
