India EU FTA – भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच करीब 20 साल की बातचीत के बाद ऐतिहासिक फ्री ट्रेड डील (FTA) पूरी होने जा रही है।
India EU FTA
इस डील को लेकर दोनों पक्षों के बीच पिछले दो दशक से चल रही बातचीत को अब सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।
इस डील को लेकर 27 जनवरी मंगलवार को भारत-EU शिखर सम्मेलन में औपचारिक रूप से घोषित किया जाएगा।
सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूरोपीय कमिशन की प्रेसीडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen) और यूरोपीय काउंसिल के प्रेसीडेंट एंटोनियो कोस्टा की मेजबानी कर रहे हैं।
इस डील को ‘मदर ऑफ ऑल ट्रेड डील’ कहा जा रहा है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस डील के होने के बाद भारत को और भी बड़े बाजार मिलेंगे और इससे अमेरिकी टैरिफ अटैक से होने वाले नुकसान की भरपाई भी संभव होगी।
इस डील से भारत के लिए यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों वाले बाजार तक अधिक पहुंच बनेगी। EU में करीब 45 करोड़ उपभोक्ता हैं और डील से भारतीय कंपनियों को सीधे यूरोपीय बाजार में एंट्री आसान होगी।
