सनलाइट, कोलकाता। 17 जनवरी से शुरू हुई कोलकाता पुष्करणा प्रीमियर लीग (PPL 2026) अब सेमीफाइनल की तरफ बढ़ गई है।
लीग मुकाबलों से सेमीफाइनल के लिए चार टीमें मिल गई हैं। सोमवार को खेले गए दो मुकाबलों में पुष्करणा हिटर्स और तारा थंडर्स ने जीत दर्ज की।
PPL 2026
पहले मुकाबले में काका 11 का सामना हिटर्स से हुआ। काका 11, 20 ओवरों में 90 रन ही बना सकी, पुष्करणा हिटर्स ने 7.3 ओवरों में ही 94 रन बनाकर मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।
शुरुआती दोनों मैच में जीत के बाद भी काका 11 सेमीफाइनल में नही पहुँच सकी और लीग से बाहर हो गई।
दूसरे मुकाबले में तारा थंडर्स का सामना 9 जेम्स से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 जेम्स 19 ओवरों में 135 पर ऑल आउट हो गई।
PPL 2026 – तारा थंडर्स ने 15.1 ओवर में ही लक्ष्य को पा लिया और सेमी फाइनल में पहुँच गई।
सेमीफाइनल में पहुँचने वाली चार टीमें है – तारा थंडर्स, 9 जेम्स, पुष्करणा यंगस्टार्स क्लब और पुष्करणा हिटर्स।
PPL 2026 का सेमीफाइनल 31 जनवरी को पुष्करणा हिटर्स और 9 जेम्स, तारा थंडर्स और यंगस्टार्स के बीच खेला जाएगा।
लीग का फाइनल मुकाबला 1 फरवरी को खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल दोनों ही नरेन्द्रपुर के रामकृष्ण मिशन ग्राउंड में होंगे।
