कोलकाता। कोरोना से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन की पाबंदियों को नहीं मानने वाले 181 लोगों को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया है। लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से मंगलवार शाम जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।
बताया गया है कि दोपहर तक इन सभी लोगों की गिरफ्तारी नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट और अन्य प्रशासनिक विभागों से की गई है। इसके अलावा 33 गाड़ियों की भी जब्ती हुई है जिसके जरिए लोग घूम-फिर रहे थे।
पुलिस की ओर से बताया गया है कि लॉक डाउन के प्रावधानों को दरकिनार कर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल रहे हैं और घूम-फिर रहे हैं। इन पर ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जा रही है और जहां भी इस तरह से लोग घूमते-फिरते पकड़े जा रहे हैं उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।
