सनलाइट,कोलकाता। सदियों पहले कही गयी कालजयी कहावत-पहला सुख निरोगी काया आज भी निर्विवाद रुप से प्रासंगिक हैं। आज के इन्सान के पास धन, यश, प्रतिष्ठा तो है लेकिन इन्हे प्राप्त करने की यात्रा मे जो धन मुट्ठी से रेत की तरह निकल जाता हैं वह है स्वास्थ्य और इसकी अहमियत और कीमत तभी पता चलती है जब यह खो जाता हैं। जीवन के सात दिनो को यदि योग मे निवेश किया जाये तो कैसे यह जीवन रूपांतरित हो सकता हैं यही व्यवहारिक रुप से प्रत्यक्ष अनुभव किया जा सकता है श्री कृष्ण योग ट्रस्ट द्वारा आयोजित आवासीय योग शिविर मे शामिल हो कर। जे एम डी मेडिको सर्विसेज लिमिटेड के सह आयोजकत्व मे यह शिविर वृंदावन की पावन धरा के फोगला आश्रम मे आगामी 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक योगाचार्य राजेश व्यास के सानिध्य में आयोजित होगा। इस शिविर की विशेषता व्यवहारिक रुप से यह अनुभव करना हैं कि अपेक्षित स्वास्थ्य स्तर प्राप्त करने हेतु कठिन डायटिंग करना जरुरी नहीँ है। सामान्य आहार, स्वस्थ चिंतन एवं स्वस्थ दिन चर्या जीवन मे शामिल कर जब हम योग को जीवन मे शामिल कर लेते हैं तो जीवन को आनन्द एवं पूर्णता की अनुभूति के साथ जी सकते हैं। हमारा अस्तित्व मात्र शरीर के स्तर पर नही है बल्कि मन एवं आत्मा के स्तर पर हमारा अस्तित्व ज्यादा हैं। यही बात स्वास्थ्य पर भी लागू होती है और इसी की प्राप्ति साधक कर सके इस प्रयास को सफल बनायेंगे ख्याति प्राप्त सन्त अपने मार्गदर्शन के द्वारा एवं श्रेष्ठ चिकिस्तक अपने अनुभवो एवं वैज्ञानिक विश्लेशण के द्वारा। मुकेश व्यास ने बताया कि सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुशील पुरोहित, महेश खंडेलवाल, मोहन लाल शर्मा, सौरभ गौड़, सुरेन्द्र गोस्वामी, राकेश व्यास, मयंक व्यास, आकाश व्यास आदि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पुरुषार्थ कर रहे हैं।

