sunlight news

राजस्थान विधानसभा – पायलट और यूनुस आमने सामने, भाजपा ने जारी की पांचवीं सूची

राजस्थान

sunlight newsजयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को आठ उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं व अंतिम सूची जारी कर दी है। इसमें अब तक टिकट से वंचित रहे परिवहन मंत्री युनुस खान को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के सामने टोंक से मैदान में उतारा गया है।
भाजपा ने अपनी पांचवी सूची में दो प्रत्याशियों को बदला है जिसमें टोंक से अजीत सिंह मेहता के स्थान पर यूनुस खान को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, खेरवाड़ा सीट से शंकरलाल खराड़ी के स्थान पर नानालाल अहारी को मैदान में उतारा है।
अंतिम सूची के मुताबिक कोटपुतली से मुकेश गोयल, बहरोड से मोहित यादव, करौली से ओ पी सैनी, टोंक से यूनुस खान, केकड़ी से राजेंद्र विनायका, डीडवाना से जितेंद्र सिंह जोधा, खींवसर से रामचंद्र और खेरवाड़ा से नानालाल अहारी का नाम शामिल है। साथ ही, भाजपा ने राजस्थान की सभी 200 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं, राजस्थान में नामांकन दाखिल करने का आज आखरी दिन है। अंतिम सूची जारी करने से पहले भाजपा में आज रात भर मंथन चलता रहा। इसके बाद सोमवार सुबह सूची जारी की गई।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *