कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 24 नए लोग इसकी चपेट में आए हैं। हालांकि चार लोग स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में फिलहाल कोरोना से एक्टिव मामलों की संख्या 198 है।

शनिवार शाम तक यह संख्या 178 पर थी हालांकि शनिवार तक केवल 62 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे थे जो रविवार को बढ़कर 66 हो गया है।
