cm Mamata Banerjee

ग्रीन ज़ोन में सोमवार से मिलेंगी कुछ छुट- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

बंगाल

कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन के बीच लोगों के लिए राहत भरी खबर दी है। ममता बनर्जी ने कुछ घोषणाएं की जो सोमवार से लागू होंगी। ये घोषणाएं सिर्फ ग्रीन जोन वाले क्षेत्र के लिए हैं, रेड जोन तथा कंटोनमेंट एरिया फिल्हाल इन सेवाओं से वंचित रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने आज जो घोषणाएं कीं, वे इस प्रकार हैं-

  • सोमवार से ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों में इंटर-डिस्ट्रिक्ट स्तर पर 20 सवारियों के साथ बसें चलेंगी। यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य।
  • चाय, पान-सिगरेट की दुकानें खुलेंगी, लेकिन दुकानों पर खड़े होकर उपयोग नहीं किया जा सकेगा। चाय दुकानों पर अड्डेबाजी नहीं होगी।
  • हॉकर्स मार्केट, हॉकर्स कॉर्नर नहीं खुलेंगे फुटपाथ की दुकानें नहीं खुलेंगी।
  • स्टेशनरी, किताब, इलेक्ट्रानिक्स, मोबाइल रिचार्ज, लॉण्ड्री खुलेंगी, लेकिन बड़े मार्केट कम्पलेक्स में ये दुकानें नहीं खुलेंगी।
  • सभी दुकानों में मास्क पहनना अनिवार्य, सोशल डिस्टेंसिंग को मानना होगा।
  • डाक्टरों से सावधानीपूर्वक चेम्बर खोलने का भी अनुरोध किया।
  • केंद्र की अनुमति न होने के कारण फिल्हाल सेलून, पार्लर आदि नहीं खोले जाएंगे।
Share from here