पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। पिछले 24 घन्टे में राज्य में 136 नए संक्रमित मिले है जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2961 हो गई है।
68 लोगो को डिस्चार्ज किया गया है, कुल डिस्चार्ज की संख्या 1074 हो गई है। 24 घन्टे में कोरोना के कारण 6 और की मौत हुई है जिसके साथ मौत का आंकड़ा 178 हो गया है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1637 है।