पीएम मोदी ने किया अम्फान प्रभावित पश्चिम बंगाल के लिए 1000 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान

बंगाल

चक्रवाती तूफान अम्फान ने देश के दो राज्य पश्चिम बंगाल और ओडिशा में काफी तबाही मचा रखी है। इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी आज दोनों राज्यों में तूफानग्रस्त इलाकों का सर्वे कर रहे हैं।

1 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान

पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि मई के महीने में जब देश चुनाव में व्यस्त था, उस वक्त हमें ओडिशा में एक चक्रवात से लड़ना पड़ा। अब एक साल बाद इस चक्रवात नें हमारे तटी इलाकों को प्रभावित किया है।

पश्चिम बंगाल के लोग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है। पीएम मोदी ने बताया कि पश्चिम बंगाल की तुरंत मदद के लिए केंद्र सरकार ने 1000 करोड़ का पैकेज जारी किया है। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार तूफान से प्रभावित हुए लोगों के साथ खड़े हैं।

पूरा देश प.बंगाल के साथ खड़ा है-  पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के अपने भाइयों और बहनों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि ऐसे संकट के वक्त में पूरा देश आपके साथ खड़ा है। बैठक में पीएम ने आगे कहा कि अम्फान तूफान से हुए नुकसान की विस्तृत सर्वे के लिए केंद्र सरकार की एक टीम भेजी जाएगी। पुनर्वास और पुनर्निर्माण के हर पहलू का ध्यान रखा जाएगा।

पीएम मोदी अम्फान चक्रवात को लेकर पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में सीएम ममता बनर्जी, राज्यपाल जगदीप धनखड़े और राज्य के अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अम्फान चक्रवात से निपटने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर भरसक प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद करीब 80 लोगों का जीवन नहीं बचा पाएं, इसका हम सभी को दुख है और जिन परिवारों ने अपना स्वजन खोया है उनके प्रति केंद्र और राज्य सरकार की संवेदनाएं हैं।

Share from here