सनलाइट। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कोलकाता महानगर द्वारा महारानी काशेस्वरी कॉलेज के सामने छात्र नेताओ ने प्रदर्शन किया।
परिषद ने सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों साथ ही साथ शिक्षा में सभी प्रकार के शुल्क माफ करना, छात्रावास शुल्क माफी, निजी शिक्षण संस्थानों की ट्यूशन फीस पर छूट, छात्र-छात्राओ के छात्रवृत्ति बक़ाया अविलम्ब देने, प्रत्येक विषयो पर अतिरिक्त कक्षायें, छात्रों का उचित मूल्यांकन, प्रत्येक छात्र को विश्वविद्यालय से कार्यो में नियुक्ति, वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार योग सह शिक्षाओं पर विश्वविद्यालय पर अग्रणी भूमिका जैसी 12 मूल की मांग की गई।
इस दौरान सनी सिंह, नीरज अग्रवाल, सोनम चौधरी, उत्तर कोलकाता छात्रा प्रमुख रजनी पाठक, सोनाली वर्मा सहित कई उपस्थित थे। इसके साथ कई विषयो को लेकर एक ज्ञापन राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भी दिया गया।