- 1,09,462 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब दो लाख 26 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9851 नए मामले सामने आए हैं। यह अबतक का सबसे ज्यादा बढ़ोतरी का आंकड़ा है।
इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 2,26,770 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 273 मौतें दर्ज हुई हैं। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6348 तक पहुंच गई है।
शुक्रवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,10,960 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5355 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 1,09,462 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।