दाउद इब्राहिम और पत्नी कोरोना पॉजिटिव, कराची के अस्पताल में भर्ती

विदेश
  • अंडरवर्ल्ड डॉन के पर्सनल स्टॉफ और गार्ड्स को भी क्वारंटीन किया गया 
 
नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम और उसकी पत्नी को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव के कारण कराची के लियाकत नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वह पहले से ही फेफड़े की बीमारी से पीड़ित था और 29 मई के बाद से अस्पताल में इलाज करवा रहा था। 
खुफिया इनपुट के अनुसार अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्‍नी माहजबीन का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दाऊद के पर्सनल स्टॉफ और गार्ड्स को भी क्वारंटीन किया गया है। 
दाऊद इब्राहिम 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड है। 2003 में भारत सरकार ने अमेरिका के सहयोग से दाऊद को ग्लोबल टेररिस्ट (वैश्विक आतंकवादी) घोषित करा दिया था। 
Share from here