देश में कोरोना के आए 9971 नए मरीज, मरने वालों की संख्या हुई 6929

देश
  • 1,19,293 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब दो लाख 36 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9971 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक का सबसे ज्यादा बढ़ोतरी का आंकड़ा है। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 02 लाख 46 हजार 628 पर पहुंच गई है।
वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 287 मौतें दर्ज हुई हैं। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6929 तक पहुंच गई है। रविवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 01 लाख 20 हजार 406 एक्टिव मरीज हैं।
वहीं राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5220 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में कुल 01 लाख 19 हजार 293 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
Share from here