सब्यसाची दत्ता पर हुए हमले के विरोध में वार्ड 21में प्रदर्शन

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। भाजपा नेता सब्यसाची दत्ता के ऊपर हुए हमले के विरोध में वार्ड 21 अंतर्गत जोडाबागान मोड पर प्रदर्शन किया गया।

भाजपा नेत्री पूर्णिमा चक्रवर्ती के नेतृत्व में किए गए विरोध प्रदर्शन में दिनेश रतेरिया, पूर्णिमा कोठारी, मुकुंद झवर, शशी गोड, रंजना अग्रवाल, संजु चौधरी, मनोज माली, शिव गुप्ता, रिमा सिहं, मालती, चंदन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्णिमा चक्रवर्ती ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि हम लगातार हो रहे हमलों का पुरजोर विरोध करते हैं। राजनीति का एक स्तर होना चाहिए, इस प्रकार हमले करना उचित नहीं है बल्कि यह स्वच्छ माहौल में बाधक बनता है। प्रदर्शन के दौरान अन्य भाजपा नेताओं ने भी हमले की निंदा करते हुए अपने वक्तव्य रखे।

Share from here