दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। आज उनकी दोबारा जांच हुई थी। उसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वह कल से ही राजीव गांधी सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती हैं। उनको तेज बुखार और सांस में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कल भी उनका मेडिकल टेस्ट हुआ था। उसमें कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। लेकिन उनकी तकलीफ और लक्षणों को देखते हुए आज दोबारा कोरोना टेस्ट हुआ। उसमें वह कोरोना से संक्रमित पाए गए।
