सनलाइट, कोलकाता। प्रसिद्ध मोबाइल कम्पनी की पश्चिम बंगाल इकाई के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव गुप्ता के नेतृत्व में विगत दिनों भारत चीन सीमा पर हुए विवाद में शहीद हुए देश के जवानों के चित्र के सामने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा दो मिनट का मौन रखा गया।
क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव गुप्ता ने बताया कि बंगाल में कई जगहों पर कार्यक्रम कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी जगहों पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद चीनी उत्पादों के बहिष्कार का सामुहिक आह्वान किया गया। हमारे काफी व्यवसायिक मित्रों ने चीनी उत्पादों का व्यवसाय न करने की प्रतिबद्धता जताई है। कार्यालय में आयोजित वीर जवानों की श्रद्धांजलि सभा में समूह के सभी सदस्य उपस्थित थे।
