सनलाइट, कोलकाता। कोरोना काल में भयभीत एवं नॉन कोरोना इलाज हेतु तरस रहे लोगों को चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए डॉ भरत कुमार गुप्ता ने बड़ाबाजार में प्रेक्टिस शुरू की। 2001 में आर जी कर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर चुके 43 वर्षीय एमबीबीएस, एमडी गोल्ड मेडलिस्ट डॉ भरत कुमार गुप्ता अपोलो तथा एसएसकेएम जैसे अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
डिवाइन नर्सिंग होम में क्रिटिकल केयर यूनिट के इंचार्ज रह चुके डॉ भरत गुप्ता वर्तमान में बड़ाबाजार के विशुद्धानन्द हॉस्पिटल, राजारहाट स्थित भट्टाचार्य ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल से विजिटिंग फिजिशियन के रूप में जुड़े हुए हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में अनुभवी डॉ गुप्ता ने मरीजों के लिए निजी चेम्बर में बैठने के निर्णय लेने पर कहा कि अभी हर व्यक्ति वैश्विक महामारी कोविड 19 से भयभीत है और सामान्य तकलीफ में भी वहम से जल्द घबरा जा रहा है। अस्पतालों में अत्यधिक भीड़ और मन में बैठे डर के कारण सामान्य मरीज भी अपनी चिकित्सा नही करवा पा रहे हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने निजी प्रेक्टिस शुरू की जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का भय दूर कर उपचार कर सकूँ। उल्लेखनीय है कि डॉ भरत ने मंगलवार से बड़ाबाजार की एक दवा दुकान इंदिरा मेडिकल में आम मरीजों का उपचार करना शुरू किया है।